कृषि बिल के विरोध में पडौरा पर किसानों ने किया चक्काजाम, 6 किमी तक थमें वाहनों के पहिए - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न बॉर्डर पर रहे हो रहे आंदोलन मैं किसानों के आह्वान पर संपूर्ण देश में जगह-जगह किसानों द्वारा चक्का जाम किए जा रहे हैं । इसी के चलते आज कोलारस क्षेत्र के पडोरा चैराहे पर किसानों ने चक्का जामकर कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

हालात यह हो गए हैं कि लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है एंबुलेंस को छोड़कर सभी वाहनों को किसानों द्वारा रोका जा रहा है। पुलिस पूरे दलबल के साथ तैनात है। कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल तहसीलदार अखिलेश शर्मा एसडीओपी अमरनाथ वर्मा थाना प्रभारी कोलारस संजय मिश्रा पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।

इस चक्काजाम से राजस्थान परिवहन की बस जाम में फंसी रही। चक्काजाम में किसानों ने एम्बुलेंस को छोडकर किसी को आगे नहीं आने दिया। यहां किसान जमकर नारेबाजी करते रहे। परंतु किसान टस से मस नहीं हुए। हंगामें को देख वहां पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर डटा रहा।
G-W2F7VGPV5M