शिवपुरी में अब 2 CMHO साहब, स्टाफ टेंशन में किसके आदेश का पालन करे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासन स्तर से श्योपुर तबादला हो जाने के बाद सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा हाईकोर्ट चले गए और शुक्रवार को स्टे लेकर सीएमएचओ ऑफिस पहुंच गए। डॉ. शर्मा ने सीएमएचओ ऑफिस में बीएमओ, बीपीएम आदि की सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मीटिंग भी ली।

वहीं भिंड से शिवपुरी आए नए सीएमएचओ डॉ. पवन जैन का कहना है कि डॉ. एएल शर्मा मीटिंग में जबरदस्ती आ गए और मेन कुर्सी पर बैठ गए। वरिष्ठ डॉक्टर होने के नाते हमने भी विरोध नहीं किया।

स्वास्थ्य विभाग ने 30 जनवरी को तबादला आदेश जारी कर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा को जिला अस्पताल श्योपुर और भिंड से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पवन जैन को शिवपुरी सीएमएचओ बनाकर भेजा था। लेकिन डॉ. एएल शर्मा कोर्ट चले गए और स्टे लेकर शुक्रवार को ऑफिस लौटे।

यहां कोर्ट स्टे का हवाला देकर उन्होंने सीएम हेल्प लाइन से संबंधित मीटिंग भी ले ली। हालांकि नए सीएमएचओ डॉ जैन भी इस मीटिंग में मौजूद रहे। डॉ. जैन का कहना है कि कोर्ट के स्टे को लेकर कलेक्टर से सलाह ली है।

डॉ. शर्मा ने चार्ज नहीं दिया

टेक ओवर फार्म पर हस्ताक्षर करने की बारी आई तो बहाने बनाकर चले गए। अब स्टे लेकर पहुंचे और सीएम हेल्प लाइन मीटिंग में जबरदस्ती आ गए।
डॉ. पवन जैन,सीएमएचओ

कोर्ट से स्टे मिलने पर मैंने कामकाज किया

कोर्ट से स्टे मिलने पर ऑफिस पहुंचकर काम काज किया है। सीएम हेल्प लाइन मीटिंग लेने के साथ ऑफिस के काम भी किए हैं।
डॉ. एएल शर्मा,सीएमएचओ शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M