भगोरा तालाब की नहर का गेट तोडकर ग्रामीणों ने पानी रोका, 11 पर मामला दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भगोरा तालाब से निकली नहर से पानी लेने को लेकर कुछ लोगों ने गेट क्षतिग्रस्त कर दिया और नहर का पानी रोक दिया। नीचे खेतों तक पानी नहीं पहुंचा तो किसानों ने जल संसाधन विभाग में शिकायत कर दी। देहात थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जल संसाधन विभाग उपखंड-2 के एसडीओ रामसेवक शेजवार ने देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 12 फरवरी को किसी ने भगोरा तालाब का गेट क्षतिग्रस्त कर नहर का पानी रोक दिया। नीचे के किसानों तक पानी नहीं पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर दी। विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच कराई तो पता चला कि गेट क्षतिग्रस्त कर खुद के खेतों में सिंचाई की जा रही है।

पुलिस ने कप्तान सिंह, माखनसिंह, गोपालसिंह, बलराम, लालसाहब, जस्सा, रामवरन, बनिया, जगमोहन उर्फ जग्गू, उपेंद्र सिंह, रामवरन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M