जिम शुरू कराने विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, रखी 10 महत्वपूर्ण मांगे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी में नारेबाजी करते हुए 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पीजी महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में जिम के सभी संसाधन तथा ट्रेनर उपलब्ध है लेकिन बीते 5 सालों से महाविद्यालय की जिम नहीं खुली है|

महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी लम्बे समय से जिम शुरू करने की माँग कर रहे है| महाविद्यालय में ई लाइब्रेरी की व्यवस्था हेतु विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी ज्ञापन सौंप चुकी है परंतु आज तक की लाइब्रेरी शुरू नहीं हुई है|

महाविद्यालय में कुछ प्राध्यापक अपनी हाजिरी लगाकर अपने विभागों में नहीं बैठते हैं, जिससे महाविद्यालय में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ता है| इसकी जानकारी तालाबंदी कर विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी प्राचार्य को दे चुकी थी लेकिन अब भी स्थिति वही बनी हुई है।

चौहान ने आगे बताया कि महाविद्यालय में स्थित विवेकानंद सभागार की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है| वहाँ लगा फर्निचर टूट चुका है सभागार मे लगे 8 एसी अब वहाँ नही लगे है, वहां पर पूर्व की भांति फर्नीचर लगाया जाए तथा विवेकानंद सभागार में लगे ए सी भी सभागार लगने चाहिए |

महाविद्यालय में सबसे बड़ी समस्या पूछताछ कक्ष की है| महाविद्यालय मे पूछताछ कक्ष व्यवस्था नहीं है जिससे महाविद्यालय में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| महाविद्यालय में जल्द से जल्द पूछताछ कक्ष की व्यवस्था तथा वहां पर संबंधित व्यक्ति को पूरे समय उपस्थित रहने की माँग ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य से की हैं |

महाविद्यालय मे नोटिस बोर्ड लगाने की व्यवस्था कराने की माँग भी की गयी है | सभी विभागों से संबंधित जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगाई जानी चाहिए लेकिन अभी महाविद्यालय में नोटिस बोर्ड की व्यवस्था नहीं है जिस से विद्यार्थियों को बहुत परेशान होना पड़ता है|

विद्यार्थी परिषद ने 10 सूत्रीय मांगे 14 दिवस मे पूरी करने की माँग की है| यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी|

ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक मयंक राठौर,नगर मंत्री विवेक धाकड़,दीपा जाटव,आदित्य पाठक,अभिषेक सिंह चौहान, नेहा यादव प्रदुम्न गोस्वामी,देवेश धानुक अविनाश समाधियां, सचिन सारस्वत राधिका खंडेलवाल रितिका रिचा जैन पंकज राय अभय चौहान ऋषि राठौर सुमित के साथ साथ एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
G-W2F7VGPV5M