कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को पीटकर घर से निकाला - kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इंदार थाना के तरावली गांव मेें 65 वर्षीय कांता बाई पत्नी मुसाब सिहं यादव की उसके बेटे ने पिटाई लगा दी। इस पर कांता बाई ने अपने बेटे के खिलाफ इंदार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर आरोपी शिवराज यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

फरियादी कांताबाई ने बताया कि उसने अपने पुत्र से कहा कि वह पाईप उठाकर खेत पर रख आए। इसी बात पर बेटा नाराज हो गया और उसने उसकी डंडों से पिटाई कर दी तथा पत्थर फेंक कर भी मारा। इतना ही नहीं बुजुर्ग मां को कलयुगी बेटे ने घर से निकाल दिया।