नए साल में कोरोना से दूसरी मौत, अब तक 53 मौतः 6 नए मरीज संक्रमित - Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जान लेवा कोरोना से पिछले 24 घंटे में दूसरी जान ले ली हैं। जैसा कि विदित हैं कि भोपाल में भर्ती पंचायत सचिव की बुधवार की सुबह 8 मौत हो गई थी । जिले में कोरोना से अब तक 53 मरीजों की जान जा चुकी है जिसमें नए साल में दो मरीजों ने दम तोड़ा हैं।

शिवपुरी शहर के छोटा लुहारपुरा में रहने वाले नारायण प्रसाद उम्र 73 वर्ष पुत्र रामजीलाल शर्मा करीब दो सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल शिवपुरी के कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।

बुधवार की रात करीब 10ः15 बजे नारायण प्रसाद शर्मा की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह कोविड नियमों के तहत मुक्तिधाम शिवपुरी पर अंत्येष्टि की गई। बता दें कि बुधवार की सुबह करैरा जनपद की कालीपहाड़ी ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र सिंह चैहान की मौत हो गई।

वही आज तक स्वास्थय विभाग ने कुल 64021 सैंपल लिए हैं। जिनमे से 59289 मरीजो की रिर्पोट निगेटिव आई हैं। वही अभी तक 3751 मरीज कोरोना से लडकर स्वस्थय होकर अपने घरो को लौट चुके हैं। वही जिले मे अभी 82 केस ऐक्टिव हैं। 
G-W2F7VGPV5M