पेट्रोल काण्डः पेशनर्स संघ आया रिटायर्ड कर्मचारी के बचाव में, 307 हटाने की मांग - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सेवानिवृत्त कर्मचारी कैलाश भार्गव के साथ डीएफओ शिवपुरी लवित भारती द्वारा किया गया व्यवहार अनुचित है। लंबे समय तक किसी भी पेंशनर के स्वतबों का निराकरण नहीं होने से उत्तेजना आ जाना स्वभाविक है। घटना की वस्तु स्थिति और प्राप्त की जा रही है। 

श्री भार्गव से व्यक्तिगत संपर्क भी किया जाएगा तदुपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी से संपर्क कर लगाई गई धारा 307 को हटाने बाबत ज्ञापन देकर अनुरोध किया जावेगा पेंशनर्स एसोसिएशन के कई जिला अध्यक्षों के फोन भी प्राप्त हुए हैं उन्हें भी कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया हैं।

साथ ही प्रांत अध्यक्ष महोदय से भी अनुरोध कर डीएफओ शिवपुरी लबित भारती के विरुद्ध शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया है। पेंसनर्स एसोसियसन की जिला शाखा शिवपुरी घटनाक्रम की निंदा करती है साथ ही पेंशनर कैलाश भार्गव पर लगाई गई धारा 307 को हटाने का अनुरोध करती हैं।
G-W2F7VGPV5M