भाजपा नगर मंडल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भाजपा नगर मंडल शिवपुरी द्वारा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व पं. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर वृद्धाश्रम में फल और मिठाई वितरण कर मनाया गया। वहीं पुरानी शिवपुरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने मनियर स्थित आदिवासी बस्ती में फल एवं वस्त्रों का वितरण किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जेमिनी,पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के पी परमार, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती , भानु दुबे, अशोक खंडेलवाल, सुरेंद्र शर्मा, आशुतोष शर्मा, लालू शर्मा, तरुण अग्रवाल, कपिल भार्गव, संदीप भार्गव, अजीत ठाकुर, मंगल सिंह, रितेश जैन, आकाश राठौर, शिवम दुबे, संजय राठौर,जयदीप कुशवाह, श्रीमती सीमा शिवहरे, लालजीत आदिवासी, श्याम लाल शाक्य, घनश्याम शर्मा, अमन मिश्रा, दुर्ग सिंह यादव, प्रशांत राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मोर्निंग वॉक के दीवानों ने मनाया अटल जी का जन्मदिन

शिवपुरी प्रात:काल टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर पहुच योग व्यायाम आसन आदि के साथ शरीर को स्वस्थ रखने का मंत्र लेकर चलने वाले मोर्निंग वॉक के दीवाने समूह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन श्रद्धा पुष्प अर्पित कर जीवन चरित्र पर व्याख्यान प्रस्तुत कर मनाया। 

इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी विष्णु गोयल ने कहा कि अटल जी का जीवन अपने आप मे आदर्श जीवन राष्ट्र के लिए जीवन कैसा हो यही आदर्श प्रस्तुत करने वाला है,व्यवसायी रामदयाल जैन ने कहा कि कई सदियों में अटल जी जैसा व्यक्तित्व पैदा होता है,विरले राष्ट्रप्रेम से सराबोर अद्भुत इंसान को आज के अवसर पर कोटि कोटि नमन करता हूं।

विमल जैन मामा ने कहा कि मेरी दुकान पर पान खाने के लिए अटल जी पधारे,और यही मेरे जीवन की अद्भुत घटना हुई,अटल जी से जुड़ी हुई मेरे जीवन की अद्भुत घटना ये हुई। ओज कवि आशुतोष शर्मा ने कविता सुख सत्ता को पाने हेतु जब सारे ललचाते थे,उसी दौर में अटल बिहारी भक्ति राग सुनाते थे,नैतिकता जब शेष नही थी संसद के गलियारों में,अटल जी का नाम था गुंजा जो लड़ता अँधियारो से इस अवसर पर सुनाई। अभियंता नरेश पाराशर ने सभी का आभार माना।व राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा का विधिवत समापन हुआ।
G-W2F7VGPV5M