शिवपुरी। शिवपुरी रायश्री फोरलेन तिराहे से आगे ककरवाया पर फोरलेन किनारे नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा अन्नी के होटल के सामने फोरलेन के बीच बनाया गया अवैध रास्ता एनएचएआई ने बंद करा दिया है ।
साथ ही सड़क के आगे तक टीनशेड निर्माण था, जिसे हटाने की कार्यवाही की गई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई ) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम ककरवाया से लगी भूमि पर बिना अनुमति के भैया होटल एवं रेस्टोरेंट द्वारा अवैध रूप से रास्ते बनाकर उपयोग किया जा रहा था।
जिससे हादसों की संभावना बढ़ रही थी। यहां फोरलेन रेलिंग के बीच भराव करके अनधिकृत रूप से रास्ता बनाया था। उक्त कार्रवाई से पहले होटल संचालक को नोटिस जारी किया था। इसके बाद अवैध रास्ता बंद करा दिया है और आगे टीनशेड को हटवाया है। साथ ही होटल के आगे अवैध पार्किंग को भी हटाने की कार्रवाई की हैं।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए