कै.माधव महाराज का मनाया जन्मदिन: यशोधरा राजे होंगी शामिल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कै. माधौ महाराज प्रथम का जन्म दिन पिछले 44 साल से माधौ महाराज समिति के द्वारा बड़े धूमधाम से माधव चौक पर उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाया जाता हैं। प्रत्येक साल मनाए जाने वाले इस जन्म दिन हजारों की तदात में नागरिक एवं सर्वहारा वर्ग लोग एकत्रित होते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज कार्यक्रम शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। कोविड 19 चलने के बजह से बड़ी सादगी एवं शासन की गाईड लाईन के अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

माधौ महाराज समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल (मुन्ना), ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 19 नवम्बर को यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे माधव चौक पर उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। समिति के संयोजक एवं लोकतंत्र सैनानी गोविन्द गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकगण सुबह 11 बजे श्रद्धासुमन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे। 

गर्ग ने बताया कि 150 साल पहले कै. माधौ महाराज ने शिवपुरी में नागरिकों एवं सर्वहारा वर्ग की सुविधा के लिए भविष्य में मिलने वाली सुविधायें नल जल योजना, वाटर योजनाऐं , सीवर योजनाऐं, छोटी रेल योजना तथा छोटे-छोटे कस्बों के साथ-साथ पाठशालायें तथा पर्यावरण सहित विभिन्न प्रकार की इमारतें पूर्व से ही बनबा कर जनता जनार्दन को उपलब्ध करा दी थी। इन उल्लेखनी सुविधाओं का हमें स्मरण करना युवा पीढ़ी को करते रहना होगा।
G-W2F7VGPV5M