शिवपुरी। 3 नबंवर को पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना 10 नबंवर मंगलवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं और मतगणना केन्द्र का कलेक्टर ने निरीक्षण किया है। मतगणना साईंस कॉलेज में होगी और साईंस कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते आज रात से बंद कर दिए गए हैं।
मतगणना स्थल पर कड़ी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। 9 नबंवर की रात्रि से साईंस कॉलेज जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे और नाकेबंदी की जाएगी। साईंस कॉलेज को जोडऩे वाली सड़कों को नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। मतगणना स्थल पर कर्मचारी और एजेंट का प्रवेश सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा और सुबह साढ़े 6 बजे के बाद किसी भी एजेंट को मतगणना कक्ष में नहीं आने दिया जाएगा और जो भी एजेंट बाहर निकल जाएगा। उसे दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।