सोमवार को गायब हो गया था 2 साल का मासूम, नहर में लाश के रूप में मिला

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के टोकरी गांव से आ रही हैं कि गांव में निवासरत एक 2 साल का मासूम घर से खेलते-खेलते गायब हो गया था। दूसरे दिन बच्चे का शव गांव के पास से निकली नहर में मिला हैं।

जानकारी के अनुसार जोइस उम्र 2 साल पुत्र लाकुश पारदी निवासी टोकरी सोमवार की शाम दूसरे बच्चों के संग खेल रहा था। अंधेरा हो जाने के बाद बच्चा घर नहीं आया तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो रात 10 बजे परिजन रन्नौद थाने पहुंचे।

पुलिस ने रात में अपहरण का केस दर्ज कर लिया और मौके पर जाकर तलाश की। रात में ही टोकनी तालाब से निकली नहर को बंद करा दिया। मंगलवार की सुबह 7 बजे नहर में बच्चे का शव मिल गया। पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस मामले मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैं।