डब्बा कारोबारियों को अभयदान दे रही है कोतवाली पुलिस, तत्काल गिरफ्तारी की एसपी से लगाई गुहार - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों दबिश देकर डब्बा कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। तीन माह निकलने के बाद भी आठ डब्बा कारोबारियों को गिरफ्तर से आज भी फरार बने हुए हैं। उक्त बात आवेदन प्रार्थी के पिता सुआलाल गर्ग पुत्र चिरोंजी लाल गर्ग ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को अन्य आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए सौंपा हैं।

शहर कोतवाली पुलिस द्वारा 26 जुलाई डब्बा कारोबार में संलिप्त 9 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 420, 120 बी भादवि एवं 23 ए प्रतिभूति संविदा अधिनियम 1956 दर्ज होने के बाद एक आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार लिया था। उक्त संबंध में आज आरोपियों गिरफ्तारी के एक आवेदन प्रार्थी के पुत्र दीपक गर्ग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि शेष अन्य 8 आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनमें नितिन गुप्ता, कमल राठी गुना, चंचल अग्रवाल, अमित मंगल निवासी निचला बाजार शिवपुरी, राजीव जैन निवासी महल के पीछे शिवपुरी, बंटी बनिया निवासी पोहरी चौराहा, पंकज बंसल निवासी आदर्श नगर शिवपुरी और शीतल जैन निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी फरार चल रहे हैं।

आठों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। जबकि वे सभी खुलेआम शिवपुरी शहर में घूम रहे हैं तथा उनके घरों में रह रहे हैं। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगार्ई हैं डब्बा कारोबार आज भी खुलेआम डब्बे का कारोबार खुले रूप से संचालित किए हुए हैं, लेकिन न पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही हैं।

इस कारण मेरे पुत्र की जामानत अर्जी पर भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। जबकि प्रार्थी की पत्नि का देहांत हो चुका हैं मैं स्वयं वृद्ध हूं। पुलिस अधीक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए अन्य फरार आरोपियों तत्काल गिरफ्तार किया जाए जिससे मैं अपने पुत्र की जमानत कराई जा सके।
G-W2F7VGPV5M