कोरोना के चलते पोहरी में सहायक मतदान केंद्र बनाए, यह रहेंगें केन्द्र - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु रिटर्निंग आॅफिसर जे.पी.गुप्ता द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए एक मतदान केन्द्र पर अधिक मतदाता एकत्रित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए 21 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है।

उक्त सहायक मतदान केन्द्रों में 6क पंचायत भवन ककरौआ, 54क देवपुरा प्रा.शा.भवन दरगवां, 66क आंगनवाड़ी लोहपीटा मोहल्ला, 67क कालामढ़ प्रा.शा.भवन विजयानंद स्कल बैराड़, 68क कालामढ़ शा.प्रा.वि.लोहपीटा मो.कालामढ़, 80क बरौद ग्राम पंचायत भवन बरौद, 81क रसेरा प्रा.शा.भवन लक्ष्मीपुरा, 95क गंगापुरा, मा.शा.भवन गंगापुरा, 103क बगवासाकला प्रा.शा.भवन जरियाखेड़ा, 110क शा.बा.प्रा.शा. अतिरिक्त कक्ष-2 झिरी, 116क चरयना प्रा.शा.भवन सौसा, 122क जाखनौद शा.प्रा.वि.सहराना जाखनौद, 124क पोहरी, पंचायत भवन पोहरी, 156क गल्थुनी मा.शा.भवन गल्थुनी, 171क परिच्छा अहीर पंचायत भवन परिच्छा अहीर, 188क गुरावल मा.वि.भवन गुरावल, 201क गोपालपुर शा.क.प्रा.वि.गोपालपुर, 257क रायपुर शा.प्रा.वि.धमकन, 258क ख्यावदा, प्रा.शा.भवन ख्यावदा, 261क निजामपुर, शा.प्रा.वि.अतिरिक्त निजामपुर, 263क निजामपुर, शा.प्रा.वि.निजामपुर बनाए गए है। इन सभी केन्द्रों पर एक-एक नवीन बीएलओ की नियुक्ति की गई है।
G-W2F7VGPV5M