वृद्ध महिला के खाते से SBI क्योस्क संचालक ने निकाले 26 हजार - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क संचालकों द्वारा आये दिन खाते धारकों के खाते से धोखा धड़ी कर रूपये निकाले के मामले सामने आ रहे है।

जानकारी अनुसार एसबीआई बैंक शाखा पिछोर से संबद्ध कियोस्क संचालक रामगोपाल लोधी निवासी मानपुर ने खाता धारक श्रीमती धनुष रानी पत्नि जिहानसिंह लोधी उम्र 51 साल निवासी ग्राम लभेड़ा के बैंक खाता क्रमांक 355037-07860 मंे जमा 26000 रूपये निकाल लिए, धनुषरानी ने बताया कि मैने अपने खाते में भविष्य के लिए पैसे रखे थे।

घर बच्ची बीमार है रूपयों की आवश्यकता पड़ी तो बैंक गई वहाॅ पता चला कि खाते में मात्र दो रूपये ही है। धनुषरानी ने बताया कि मैने न तो निशानी अंगूठा लगाया और न ही कहीं हस्ताक्षर किये कियोस्क संचालक रामगोपाल लोधी ने मेरे बचत खाते से छल पूर्वक दिनांक 21.08.2019 को 20000 रूपये तथा 22.08.2019 को 6000 रूपये अपनी आईडी 32802984 से निकाले गये हैं। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पिछोर थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है -
कियोस्क संचालक राम गोपाल की शिकायते मिली थी उसकी आई बन्द कर चुका हूूॅ, फिर कोई नया मामला है तो मै उसके विरूद्ध पुलिस प्रकरण हेतु कार्यवाही प्रस्तावित करता हॅू।
कमलेश जी, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा पिछोर
G-W2F7VGPV5M