भागवत कथा में बह रही हैं भक्ति रस की गंगा- BAIRAD NEWS

NEWS ROOM
बैराड़।
ग्राम झलवासा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सिद्ध आश्रम ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही संगीतमय श्रीमदभागवत कथा में कथा का वाचन करते हुए कथा व्यास पूज्य देवी प्रीति (तमन्ना) किशोरी जी ने कहा की व्यक्ति के साथ कुछ नहीं जाता, केवल सत्कर्म ही जाते हैं।

जो जैसा कर्म करता है, उसको वैसा ही फल मिलता है। कलयुग में हरि का नाम ही पार लगाता है। सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन में सुख हासिल कर सकते हैं। जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से छुटकारा मिल सकता है। तमन्ना किशोरी के भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। कथा सुनने के लिए कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास गांवों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के मुख्य यजमान में श्री कैरियर जै हैं। 
G-W2F7VGPV5M