शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित,व्यापारियों का माल रात्रि 9 से सुबह 9 बजे तक आएगा - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नया फोरलेन बायपास चालू होने के बाद भी कई ट्रक शहर में घुस रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने कदम उठाया कि नया फोरलेन बायपास चालू होने के बाद भी भारी वाहन शिवपुरी शहर के पुराने रोड़ से होकर गुजर रहे थे।

अनावश्यक रूप से घुस रहे ट्रकों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बीते गुरुवार को दोनों फोरलेन बायपास तिराहों पर सूचना बोर्ड लगवा दिए हैं।

यातायात थाना प्रभारी नीतू अवस्थी का कहना है कि फोरलेन बायपास चालू होने के बाद भी कई ट्रक शहर से होकर आ रहे थे। अब नोटिस बोर्ड लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध कर दिया है। दिन के समय कोई भी ट्रक शहर के पुराने रोड पर प्रवेश नहीं करेगा। सिर्फ व्यापारियों का माल लेकर आने वाले ट्रकों को रात 9 से सुबह 9 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।