कमलागंज की महिलाओं का कलेक्ट्रेट में हंगामा, डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में घुसीं - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि उनके वार्ड में बीते 50 साल से पानी की परेशानी है। इसकी हर बार शिकायत की जाती है। परंतु यहां इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसे लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।

आरोप लगाते हुए महिलाओं ने बताया है कि कमलागंज के वार्ड नंबर 37 में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। यहां न तो मडीखेडा का पानी पहुंच रहा है और न ही इस वार्ड में बोर है। जिससे पानी की पूर्ति हो सके। इसकी शिकायत कई बार वह कलेक्टर से कर चुके है। परंतु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

गुस्साई महिलाओं ने आज फिर शिकायत की। परंतु इनकी कोई सुनने बाला नहीं दिखा। जिसके चलते महिलाए डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के चैंबर में जा घुसी और जमकर हंगामा किया। उसके बाद महिलाओं की किसी ने नहीं सुनी तो वह बापिस लौट आई। महिलाओं का आरोप है कि उसके वार्ड में लगभग 150 से 200 परिवार ऐसे है जो पानी की परेशानी को लेकर परेशान है। हर वार चुनाव के समय पर आश्वासन तो मिलता है। परंतु पानी नहीं मिल पा रहा है। 
G-W2F7VGPV5M