कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में दिया जा रहा गुणवत्तायुक्त भोजन: अधीक्षक डॉ. खरे / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए प्रदाय किया जा रहा भोजन गुणवत्तायुक्त है। उक्त जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके खरे ने देते हुए बताया कि संक्रमितों को दी जाने वाली डाईट में सुबह चाय, दूध, नाश्ता इसके बाद लंच दोपहर में चाय और टोस्ट तथा रात्रि में डिनर दिया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक संक्रमित की डाईट पर 100 रूपए की राशि वहन की जाती है।

अधीक्षक डॉ. खरे ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए सुबह चाय और इसके बाद नाश्ते में दलिया या पोहा, एक केला, भुने हुए चने, मूूंगफली, 250 ग्राम सांची दूध की थैली और एक अंडा प्रदाय किया जा रहा है।

दोपहर भोजन में दाल, पनीर की सब्जी, सूखी सब्जी, सलाद, चावल पुलाव और पांच रोटियां तथा एक मेवे का लड्डू दी जा रही हैं। दोपहर य और रात्रि के डिनर में भी दाल, पनीर की सब्जी, पुलाव, सूखी सब्जी, सलाद और चावल दिए जा रहे हैं।  भोजन डिस्पोजेवल क्रॉकरी में दिया जा रहा है और इसमें गुणवत्ता के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M