जिले की दो विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू, अब नहीं होगी जनसुनवाई - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले में प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले की पांच में से दो विधानसभा सीट पोहरी और करैरा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आचार संहिता का असर पूरे जिले में रहेगा।

कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि जिन केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां वायरलैस सेट दिया जाएगा। जनसुनवाई जैसे कार्य बंद रहेंगे। यह जानकारी कलेक्टर अक्षय सिंह ने प्रेस बार्ता कर बताया कि कोरोना के चलते पूरे नियमों के साथ यह चुनाव होगा। इस दौरान मीडिया ने कलेक्टर से सीएमएचओं की कार्यप्रणाली और लचर स्वास्थय व्यवस्थाओं के बारे में बताया तो कलेक्टर ने इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए कार्यवाही की बात कही।
G-W2F7VGPV5M