बेरोजगारी से तंग अधेड लटका फांसी के फंदे पर:लॉकडाउन में आया था गांव - karera News

Bhopal Samachar
दिनारा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने अंतर्गत आने वाले एक गांव से आ रही हैं जहां एक अधेड ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। बताया गया हैं कि उक्त अधेड बेरोजगारी से परेशान था। 

जानकारी के अनुसार कालू राम उम्र 58 साल पुत्र हीरालाल पाल निवासी डाबरकला लॉकडाउन से पूर्व दूसरे राज्यो मे मजदूरी का काम करता था,लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वह अपने गांव आ गया। 

बताया जा रहा है कि पैसो को लेकर उसकी रोज परिजनो से लडाई होती थी अधेड बेरोजगारी से परेशान होकर तनाव में रहने लगा। और इसी कारण उसने गांव से बहार एक पेड पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।