घर में घुसकर 70 हजार की नगदी लूटने बाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
 शिवपुरी पुलिस द्वारा लूट का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपी ने बीते 15 सितम्बर को नरवर के मोनू झा पुत्र नवलकिशोर उर्फ नारायण झा उम्र 18 साल निवासी शमसान घाट के पास नरवर के घर पर लूट की बारदात को अंजाम दिया था।

पीडित मोनू ने शिकायत करते हुए बताया था कि वह अपने पिता के साथ खाना खाकर सो रहा था। उसके साथ कमरे में किराये से रहने वाला पवन वघेल भी सो रहा था । तभी रात करीव 01.00 बजे पवन पानी के लिये वाहर गैलरी मे गया तो वह एक दम जोर से चिल्लाया तब मैं तथा मेरे पिता जाग कर कमरे से बाहर आये। तब वहा एक अज्ञात व्यक्ति ने पवन में चाटा मारा तथा हाथ में लिये डन्डे की मारी जो उसकी पीठ में लगी तव वहा और चिल्लाया तो अधेरे मे खडे दो और अज्ञात व्यक्ति आये । जिनमे से एक ने मेरे पिता जी को लाठी की मारी उनके सिर में लगी।

जिससे उनके सिर में चोट होकर खून निकला तब पिता जी ने उसे पकडने की कोशिस की तो उन तीनो ने मेरे पिता जी की लाठी एवं सब्बल से मारपीट कर दी तथा उन्हें घसीटकर हमारी तिजोरी रखी थी उस कमरे में ले गये और उन्होने मुझ से तिजौरी ( अलमारी ) की चाबी मांगी तव मैने उन से कहा कि चाबी मेरे पास नही है।

फिर उन्होने तिजोरी को तोड कर उसमे रखे एक जोडी पायल चाँदी की एक करधौनी चाँदी की कीमत करीव 20 हजार रू तथा तिजोरी में रखे 70 हजार नगदी उठाकर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाने में धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति . पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया , एसडीओपी करैरा जी.डी.शर्मा ने विवेचना में दिनांक 29.09.20 मुखबिर की सूचना पर से संदेही ओमप्रकाश परिहार एवं मनोज परिहार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो लूट के मास्टर माइण्ड ओमप्रकाश परिहार निवासी ग्राम खैरा, थाना अमोला द्वारा अपने साथी मनोज परिहार व मंटोली राजपूत दोनों निवासीगण ग्राम खैरा थाना अमोला एवं सुग्रीव चौहान निवासी ग्राम खजुरियाई, थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर द्वारा उक्त लूट की घटना को घटित करना बताया ।

लूट मिले कुल 70,000 रूपये का चारो आरोपीगणो ने आपस में बटवारा कर लेना बताया। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश परिहार ने लूट में मिले जेवर करधोनी एवं पायलो को अपनी पत्नी श्रीमती शकुंतला परिहार को छुपाकर रखने एवं बेचने हेतु देना बताया गया, पश्चात आरोपीगण ओमप्रकाश परिहार से घटना में प्रयुक्त अपाचे मो.सा. , एक 315 बोर का देशी कटटा एवं 315 बोर के 03 जिंदा राउण्ड तथा उसकी पत्नी शकुंतला परिहार से करधोनी एवं एक जोडी पायलों को जप्त किया गया।

तीनों आरोपीयों से उनके हिस्से मे मिले पैसो में से कुल 6700 रू जप्त किये गये तथा उन्होने शेष रूपये खर्च करना बताया गया, प्रकरण के दो अन्य आरोपियों सुग्रीव चौहान एवं मंटोली राजपूत अभी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरवर उपेन्द्र दुबे, चौकी प्रभारी मगरोनी उनि पुनीत बाजपेई, उनि भावना राठौर, सउनि हरीश सोलंकी, सउनि जहानसिंह, अरविन्द सगर, आरक्षक सोनेराम, महेन्द्र कुशवाह की भूमिका रही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने इस मामले को ट्रेश करने पर 10 हजार का इनाम देने की बात कही है।
G-W2F7VGPV5M