पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से 2 मौते: अब तक 25 मौत - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। जैसे-जैसे कोरोना पाजीटिव मरीजो की संख्या जिले में बड रही हैं वेसी ही कोरोना से हाने वाली मौतो का ग्राफ भी बड रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में 2 मौत होने की खबर आ रही हैं। अब जिले में कोरोना से 25 मौते हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के जिला अस्पताल के आईशोलशन वार्ड में भर्ती शिक्षा विभाग के पूर्व बीएमओ रामनिवास उम्र 75 साल पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी पिछोर की मौत कोरोना के कारण हो गई बताया गया है कि रानिवास को हाईफ्लो आक्सीजन पर रखा गया था और उन्है डाईबटिज भी थी। 

वही दूसरी मौत गुना जिले के निवासी अमरचंद सेलन उम्र 81 वर्ष की हुई हैं। यह भी डाईबटिज के पेशेंट थे,इन्है सांस लेने में परेशानी आ रही थी। इनके फैफडो ने काम करना बंद कर दिया जिससे इनकी मौत हो गई। अगर अभी तक जिले में जितनी मौते हुई है उनकी मेडिकल स्टेटस पर नजर डाले तो मरने वाले की संख्या मे डाईबटिज के मरीज हैं।