शिवपुरी। आज जन्माष्टमी हैं आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इस मृत्युलोक में मनुष्य के रूप में अवतार लिया था। कोरोना काल में जहां शहर में भगवान कृष्ण मंदिरो को सजावट रही। बिहारीजी को सजाया और श्रृंगार भी किया गया सेवा में भी कमी नही रही कमी रही तो केवल भक्तो की।
इस कोरोना काल में नवदुर्गा तक में मंदिरो के द्धवार बंद रहे थे। केवल पूजा अर्चना के लिए पुजारी ही जा सकते थें,लेकिन इस अनलॉक में मंदिरो के पट तो खुल रहे हैं लेकिन भक्त कम ही पहुंच रह हैं। आज जन्माष्टमी के दिन शहर के सजे लेकिन भक्त कम रहे। पिछले वर्ष की अगर तुलना करे तो मंदिरो पर भजन—र्कीतन नही हुए।
इस मौके पर आज शिवपुरी शहर के मंदिरों के प्रचीन मंदिरों जैसे गुरू गोरख नाथ मंदिर, राधा रमण जी मंदिर और श्री मुरली मनोहर मंदिर आदि मंदिरों पर आज कृष्ण जन्माष्टमी तो मनाई जा रहीं है लेकिन कोरोना काल के इस ग्रहण से मंदिर भी नही बच सके हैं। भक्त पूरी सोशल डिटेंस से दर्शन कर रहे हैं।

