ईंटों से भरी ट्रॉली में जा घुसे बाइक सवार, दोनों की मौत / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूसरी से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अनियंत्रित बाईक सबार हाईवे पर ईटों से भरकर जा रही एक ट्रॉली में पीछे से जा घुसे। जिससे बाईक सबार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर पुत्र सीताराम धाकड निवासी लाडकरन अपनी बाईक से अपने साथी प्रताप पुत्र रामजीलाल धाकड निवासी खरई के साथ शिवपुरी से बापिस अपने घर खरई जा रहे थे। तभी तेंदुआ थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बाईक अनियंत्रित होकर बाईक में जा भिडी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।