शासकीय मंदिरों में आज रहेगी रामधुन-सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। राज्य शासन ने शासकीय देवस्थान और मंदिरों की 5 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण से सावधानी और संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए रामधुन और सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति दी है। उल्लेखनीय है श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न शासकीय देवस्थान एवं मंदिरों द्वारा उक्त अनुमति माँगी गई थी।