कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के सराफा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने थाने में ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज करवाया है। ठगी ने कंपनी में इन्वेटमेंट का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रत्नेश कुमार पुत्र शिखरचंद जैन 61 वर्ष निवासी सराफा मोहल्ला ने बताया कि 23 मई को उसे किसी का फोन आया और उसने कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने को कहा। जिस पर रत्नेश ठग की बातों में आ गए। इससे पहले उसने एक मैसेज मोबाइल पर भेजा जिसकी जानकारी ठग ने ली। उसके एक्सिस बैंक के क्रेडिड कार्ड में से 1 लाख 75 हजार रुपए में से 1 लाख 61 हजार 600 रुपए निकल जाने का मैसेज मोबाइल पर आया।
रत्नेश ने बताया कि निकाले गए रुपए बोकर टचटोन कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद जब संपर्क किया तो उसका फोन बंद हो गया। घटना की सूचना बैंक में दी जहां खााते को लॉक करवाया। इसके बाद रत्नेश थाने गए और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।