बाइक की टक्कर से युवक की मौत / PICHHORE NEWS

NEWS ROOM
पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम करारखेड़ा में एक युवक में बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बाइक चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पंकज जाटव पुत्र रामबिहारी जाटव 23 वर्ष निवासी हिम्मतपुर 2 अगस्त को रात 8 बजे के करीब मुलायम झा की दुकान करारखेड़ा से पैदल-पैदल जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में पंकज जाटव गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हो इलाज के लिए अस्पताल िभजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।