जुलाई की पेंशन न मिलने से पेंशनरों में आक्रोश / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य के पेंशनरों के खातों में भारतीय स्टेट बैंक ने आज दिनांक तक पेंशन जमा नहीं की है। ईदुज्जुहा एवं रक्षाबंधन त्यौहार के कारण पेंशनर्स को वित्तीय संकट का सामना करते हुए इन महत्वपूर्ण त्यौहार को मनाना पड़ा है। जब कि अन्य बैकों में 30 व 31 जुलाई को ही पेंशन जमा कर दी गई है।

शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि माह की 1 तारीख को अवकाश हो तो चालू माह के अंतिम दिवस पेंशन जमा कर दी जाए, जबकि अगस्त माह में लगातार 1, 2 तथा 3 अवकाश दिवस रहे। भारतीय स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली से मध्यप्रदेश राज्य के पेंशनरों में असंतोष है।

पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी एवं जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने आपत्ती जताते हुए मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिराजसिंह चौहान एवं भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रादेशिक स्तर के उच्च पदाधिकारियों से कहा है कि माह जुलाई की पेंशन का भुगतान अति शीघ्र करें एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना हो इस बात का गंभीरता पूर्वक ख्याल रखें।