बहन से राखी बंधवाकर आ रहे भाई में ट्रक ने मारी टक्कर, मौत / KOLARAS NEWS

NEWS ROOM
कोलारस। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले फोरलेन अटलपुर के पास एक युवक ने ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दीपेश पुत्र दंगल आदिवासी निवासी आरोन भादो जिला गुना सोमवार को बदरवास क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने आया था। जहां वापस जाते समय ग्राम अटलपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। घटना में दीपेश की मौत हो गई