पुरानी रंजिश को लेकर लाठियों से पीट-पीटकर की धर्मदास की हत्या / KARERA NEWS

NEWS ROOM
करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदपठा में बीती रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक को लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार धर्मदास पाल पुत्र धमुआ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम चंदपठा व इन्द्रपाल में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में इन्द्रपाल ने लाठियों से धर्मदास पर प्राणघातक हमला बोल दिया जिससे घटना स्थल पर ही धर्मदास की मौत हो गई। पुलिस ने ममाला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।