लायनेस क्लब: राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का होगा आयोजन / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। कोविड-19 के दुष्परिणामों से सारी दुनिया परिचित है। लेकिन इसका रचनात्मक और सृजनात्मक उपयोग करने की लायंस और लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ ने पहल की है। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स) व सचिव सौरभ सांखला ने बताया कि इस विकट दौर में राष्ट्र निमार्ण कैसे किया जाए और इस राष्ट्रनिर्माण में हर एक देशवासी किस प्रकार से योगदान दे।

इसे लेकर हमारे क्लब ने समस्त देशवासियों के लिए राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका विषय को लेकर एक ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता के लिए दो से तीन मिनिट का वीडियो राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका को लेकर स्वयं का संदेश बनाकर व्हाट्सएप नम्बर पर भेजा जाना है।

साथ ही अपना आधार कार्ड भी भेजना है। प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 अगस्त को स्थानीय वीर तात्याटोपे परिसर मेंं पुरूस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरूस्कारविजेता को 5100 रूपए, द्वितीय को 3100 रूपए और तृतीय को 2100 रूपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 12 वर्ष तक के 5 बच्चों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष राकेश जैन और सचिव सौरभ सांखला ने बताया कि यह प्रतियोगिता सम्पूर्ण देश के लोगों के लिए खुली है। इसमें हर एक देशवासी महिला पुरूष किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना में लोग घरों में बैठकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन इससे हताशा भी उपज रही है।

जिसे देखते हुए हमने ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया हुआ है। इस प्रतियोगिता में अपना वीडियो संस्था के कार्यक्रम संयोजक रविंद्र गोयल के मोबाइल नम्बर 7970189401 और सुनील जैन के मोबाइल नम्बर 9827753810, सौरभ सांखला के मोबाइल नम्बर 9589230314, एरिया ऑफिसर श्रीमति रूचि जैन के मोबाइल नम्बर 7999800255, श्रीमति प्रियंका भार्गव 7000653059, श्रीमति सीमा गोयल 9179415000 पर भेजा सा सकता है।
G-W2F7VGPV5M