लार्ड लखेश्वर विद्यालय की मान्यता समाप्त,संयुक्त संचालक ग्वालियर ने जारी किया आदेश / BAIRAD NEWS

NEWS ROOM

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने संचालित प्रशासकीय लॉर्ड लकेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ की मान्यता नियम 2017 की कंडिका -11 के प्रावधानों के अंतर्गत अशासकीय लार्ड लकेश्वर उत्तरतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ जिला शिवपुरी की मान्यता क्रमांक पी/1800761/ मान्यता /16/2018/एचईडब्ल्यू 0023/ दिनांक 6/12/2017 द्वारा तत्काल प्रभाव से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर द्वारा समाप्त की जाती है।

जो बर्षो से विवादित स्कूल है शिक्षा विभाग के आला अधिकारी पता नहीं कैसे नियमों को ताक पर रखकर मान्यता की अनुशंसा कर देते हैं यह विचारणीय प्रश्न है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ के ठीक सामने संचालित अशासकीय लार्ड लखेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बैराड़ की शासकीय विद्यालय से दूरी नहीं देखी जाती लेकिन मद् मस्त शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान ही नहीं देते हैं के मान्यता के नियम क्या है।

पूर्व में भी लोड लकेश्वर विस्तर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ के संचालक रघुवीर धाकड़ पर दिनांक 17-12- 2019 में स्कूल के कूट रचित दस्तावेज एवं फर्जी किरायेनामा एवं भूमि भवन के फर्जीवाड़े में पुलिस थाना बैराड में धारा 420,467,468,471,34,आई पी सी के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई थी जो जांच में सत्य पाई गई उन्हीं के आधार पर इन दस्तावेजों का संयुक्त संचालक संभाग ग्वालियर के द्वारा जांच में कूट रचित दस्तावेज व फर्जी किरायेनामा व भूमि भवन के दस्तावेज कूट रचित पाए गये इसी आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया कि लार्ड लकेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के द्वारा कूट रचित दस्तावेज के आधार पर मान्यता प्राप्त की है।

यहां भी उल्लेखनीय होगा कि पूर्व में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष माखन धाकड़ द्वारा जनसुनवाई क्रमांक 606/07/08/2028 को मान्यता संबंधी शिकायत की गई थी जिस के निराकरण में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय संभाग ग्वालियर द्वारा निष्पक्षता से जांच कर अशासकीय लॉर्ड लखेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बैराड़ की मान्यता दिनांक 31-7-2020 को समाप्त कर दी गई है।

यहां उल्लेखनीय यह भी होगा के लॉर्ड लकेश्वरी उत्तरतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक रघुवीर धाकड़ पर दिनांक 17-12-2019 को केश दर्ज होने के बाद भी आज दिनांक तक रघुवीर धाकड़ की गिरफ्तारी नहीं हुई और खुलेआम स्कूल संचालित कर रहा है जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त होने की कारण आज दिनांक तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
G-W2F7VGPV5M