30 माह से 70 वर्षीय वृद्ध को सैकड़ो चक्कर लगवा रहा हैं बेशर्म प्रशासन / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनुसनवाई में एक 70 वर्षीय वृद्धा आवेदन लेकर आई। वृद्धा का कहना हैं कि वह पिछले ढाई साल से आफिसो के चक्कर लगा रही हॅं लेकिन उसकी सुनवाई नही हो रही। इतने चक्कर अगर में भगवान के मंदिर मे लगाती तो शायद भगवान ही मेरे आवेदनो पर सुनवाई कर लेता।

रामकली पत्नी रामचरण सेन निवासी हनुमान कॉलोनी पोहरी रोड अपने घर पर अकेली रहती हैं उनके घर में और कोई इनका साथ देने वाला नहीं है। बता दें कि इनके घर की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है उनकी ना ही कुटीर के पैसे आए हैं और ना ही इनका भी तक शौचालय बना है।

जिसके चलते यह कलेक्ट्रेट से नगरपालिका तो कभी नगरपालिका से कलेक्ट्रेट के यहां वहां चक्कर लगा रही हैं अधिकारी उन्हें सिर्फ घुमाने में लगे हैं। वृद्ध महिला का कहना है कि वह ढाई साल से यूं ही लाठी पीटते हुए ऑफिसों के चक्कर काट काटते हुए परेशान हैं। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है और कोई भी अधिकारी उसके वृद्ध होने पर दया करके उसका कुटीर और उसके शौचालय नही बनवा रहा है। जिसके चलते वह दिन परेशान होती रहती है। और वह इसके लिए पात्र हैं।
G-W2F7VGPV5M