कोरोना बुलेटिन: डॉ सुनील तोमर सहित 21 पॉजीटिव, कोलारस के जैन परिवार में पांच पॉजीटिव / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना का ग्राफ लगातार बढ रहा है। परंतु अब पब्लिक कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण पूरे शहर में बुरी तरह से फैल गया है। लगातार कोरोना पॉजीटिव बढते जा रहे है। आज मेडीकल कॉलेज से जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें आज 19 पॉजीटिव मरीज सामने आए है।

आज जो मरीज सामने आए है उसमें से अनुज जैन पुत्र रविन्द्र जैन उम्र 35 साल निवासी खनियांधाना वार्ड नंबर 4,संजम खान पत्नि जाकिर उम्र 40 साल निवासी कोलारस,विनोद कुमार पुत्र शंकर लाल मंगल उम्र 61 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी,सुशील कुमार पुत्र अमरनाथ उम्र 39 साल निवासी आईटीव्हीपी करैरा शिवपुरी,सुखदेव पुत्र गोरिया सिंह उम्र 31 साल निवासी आईटीव्हीपी करैरा शिवपुरी,प्रभात जैन पुत्र चंद्रप्रकाश जैन उम्र 36 साल निवासी न्यू ब्लॉक सामने आए है।

इसके साथ ही मैडीकल कॉलेज के डॉक्टर और शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल के संचालक डॉ सुनील तोमर पुत्र राकेश तोमर उम्र 38 साल निवासी जिला चिकित्सालय शिवपुरी भी पॉजीटिव आए है। इन्होंने अपनी फैसबुक पर अपने पॉजीटिव होने की जानकारी सांझा की है। उन्होंने लिखा है कि वह भोपाल ट्रेनिंग करने गए थे। उसके बाद से उन्हें गले में परेशानी आ रही थी। जिसके चलते उन्होंने अपना ट्रेस्ट कराया और वह पॉजीटिव आए है।

इसके साथ ही डॉ रवि सिंह तोमर पुत्र राकेश सिंह तोमर उम्र 28 साल निवासी शिवपुरी की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही पंकज पुत्र ऋषि कुमार भार्गव उम्र 48 निवासी पुरानी शिवपुरी पॉजीटिव आए है। इसके साथ ही आज की रिपोर्ट में कोलारस के एक जैन परिवार के घर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है।

इसके घर मेें 5 लोग पॉजीटिव आए है। जिसमें संभव पुत्र पुनीत उम्र 11 साल निवासी कोलारस,अरविंद पुत्र रमेश जैन उम्र 48 साल निवासी कोलारस,सोहम पुत्र अरविंद जैन उम्र 14 साल निवासी कोलारस,रमेश पुत्र लक्ष्मणचंद उम्र 70 साल निवासी कोलारस,,सीमा पत्नि अरविद जैन उम्र 44 साल निवासी कोलारस,अंकिता पुत्री अरविंद जैन उम्र 18 साल निवासी कोलारस पॉजीटिव आए है। इसके साथ ही निर्मल पुत्र नारायण यादव उम्र 36 साल निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी,प्रदीप शर्मा उम्र 49 साल निवासी महिला थाना शिवपुरी,दिनेश पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 45 साल निवासी महिला थाना इसके साथ ही पुलिस थाने में पदस्थ ज्योति शर्मा कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही एक रिपीट पॉजीटिव केश सामने आया है।


आज जो रिपोर्ट आई है उसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढकर 582 हो गई है। जिसमें से 377 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। आज शहर में कोरोना के 201 एक्टिव केश है। 
G-W2F7VGPV5M