खबर का असर: मनका मटकी काण्ड के मामले में आयोजकों सहित 150 पर FIR / Pichhore News

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मनका से आ रही है। जहां बीते रोज कृष्णजन्मष्ठमी के दौरान कोरोना काल में ही शासन के नियमों को दरकिनार कर कार्यक्रम का आयोजन कराने बाले आयोजकों पर आज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले को सबसे पहले भोपाल समाचार ने दिखाया था। इस खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस चकरिघिन्नी हुई और इस मामले में 8 नामदर्ज सहित 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह भोपाल समाचार को एक वीडियों मिला। जिसमें पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम मनका में कोरोना काल में शोसल डिस्टेशन की धज्जियां उडाते हुए लोग यहां लगभग 1 हजार से ज्यादा की सख्यां में उपस्थिति होकर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे थे। यह भी उस समय हुआ जब पूरे देश में धार्मिक आयोजनों पर रोक है।

इस मामले को सबसे पहले भोपाल समाचार ने प्रमुखता से उठाया था। इस मामले के प्रकाशन में आने के बाद थाना प्रभारी अजय भार्गव ने वहां टीम रवाना की। जहां जाकर टीम ने जांच के बाद इस मामले में गांव के ही आयोजक टीम के अरविंद यादव, हनुमंत यादव,मोनू पंडित,हरपाल यादव,मनोज केवट,सूरज केवट,शिवम यादव,केदार पाल निवासी मनका सहित 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 269,270 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।