आज शिवपुरी में 12 मरीज पॉजीटिव, कांग्रेसी नेता की फैमिली भी चपेट में: टोटल संख्या 315 / Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। आज फिर शहर में कोरोना का बडा ब्लास्ट हुआ है। आज फिर कोरोना ने कहर बरफाते हुए एक साथ 11 कोरोना पॉजीटिव शहर को मिले है। जिसके चलते अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढकर 315 पर पहुंच गई है। कल शहर में एक साथ 16 पॉजीटिव मरीज सामने आए थे। उसके बाद आज शहर में फिर से 11 मरीज सामने आए है। एक मरीज जिसकी रिपोर्ट शिवपुरी में निगेटिव आई थी परंतु उसके बाद उन्होंने फिर से ग्वालियर में सैम्पल दिया। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

आज जो कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है उनमें दीपक शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा उम्र 42 साल निवासी आईपीएस स्कूल के पास से है। जिन्हें बुखार है। आज का दूसरा मरीज लोकनाथ भगत पुत्र पातूराम उम्र 48 साल निवासी पुलिस लाईन शिवपुरी है इसे भी फीवर होने पर इसने अपना टेस्ट कराया। जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह एएसआई जो फिजीकल थाने में पदस्थ है। इनका सुगर बढ रहा था। जिसके चलते थायराईट बढ रहा था। प्लैटस्ट भी बढ रहा था। कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजीटिव आई है।

तीसरा मरीज सुनीता कुशवाह पत्नि मानसिंह कुशवाह उम्र 49 साल निवासी फिजीकल रोड शिवपुरी जो सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती है। चौथा मरीज जो सामने आया है उसमें शिवकुमार लक्षकार पुत्र घनश्याम लक्षकार है। जो शहर की शंकर कॉलोनी में निवारसरत है। इनके साथ ही इनकी बडी बहिन बंदना पुत्री घनश्याम लखेरा म्र 48 साल निवासी शंकर कॉलोनी और इनके पिता घनश्याम लखेरा भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। एक ही परिवार में तीन लोग कोरोना पॉजीटिव सामने आए है।

आज जो कोरोना पॉजीटिव सामने आए है उसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सावंलदास गुप्ता परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसमें एक और बेटा ग्वालियर की सूची में कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि जो कोरोना पॉजीटिव सामने आए है उसने मोहन मेडीकल के संचालक दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट ग्वालियर में पॉजीटिव आई है। उसका स्वास्थ बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं था।

जिसके चलते उन्होने शिवपुरी में अपनी जांच कराई। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परंतु उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते वह ग्वालियर में उपचार के लिए गए। जहां ग्वालियर में कोरोना का सेम्पल देने के बाद वह दिल्ली के मैक्स अस्पलात में भर्ती कराया गया है।

इसके साथ ही इनके परिवार में पांच जिनमें राकेश गुप्ता पुत्र सांवलदास गुप्ता, राधेश्याम पुत्र सांवलदास गुप्ता,राकेश गुप्ता की पत्नि मुकेश गुप्ता,मोहन मेडीकल के संचालक दिनेश गुप्ता की पत्नि कबिता गुप्ता और उनकी बेटी पारूल गुप्ता पॉजीटिव पाई गई है। 
G-W2F7VGPV5M