दौहरे हत्याकांड में फरार 10 हजार के आरोपी जंगल से किया गिरफ्तार / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। अनुविभाग अंतर्गत पुलिस थाना करैरा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दो माह पूर्व करैरा गणेश मंदिर के पास जुए के पेसो के लेन देन के विबाद में आरोपी बंटी शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी सुनारी थाना करैरा द्वारा दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी थी, तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था।

बुधवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि करैरा हत्याकांड का आरोपी बंटी अपने कुछ साथियों के साथ बहादुरपुर के जंगल मे छिपा है तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें एस डी ओ पी करैरा  जी डी शर्मा के नेतृत्व में करैरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा पुर्व सुनारी चौकी थाना प्रभारी इंदार गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा मुखविर के बताए स्थान बहादुरपुर के जंगल में मय फोर्स के दबिश दी, तो दबिश के दौरान आरोपी बंटी शर्मा को खाती बाबा की पहाड़ी पर देखा और पहाड़ी की घेराबंदी कर दी।

पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो थाना प्रभारी इंदार उनि गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए उसे धर दबोचा, उसके साथ दूसरा आरोपी धर्मेंद्र चौबे ग्राम धमधोली को पकड़ कर करैरा थाना लाया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया गया था।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी करेरा  जी डी शर्मा, थाना प्रभारी करैरा निरी मनीष शर्मा, थाना प्रभारी इंदार उनि गब्बर सिंह गुर्जर, आरक्षक प्रहलाद यादव , देवेश , सोनू, थाना इंदार के आरक्षक राहुल भदौरिया,  रणवीर यादव, महेश सिंह, सुनील सिंह अनिल यादव एवं चौकी सुनारी के दीपक जाटव की विशेष भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M