परामर्शदात्री समिति की बैठक में लघु वेतन कर्मचारी संघ ने उठाए मुद्दे / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से कलेक्टर अनुग्रह पी. समस्याओं के निदान हेतु उपस्थित रहीं ।

कलेक्टर ने एक-एक कर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से समस्याओं को जाना। इस क्रम में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विगत माह से वेतन ना मिलने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी प्रदाय भृत्यों के पदोन्नति हेतु आरक्षित पदों को अनुकंपा से भरने पर रोक लगाने, छोटे कर्मचारियों के सेवानिवृत्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा, दैनिक वेतन भोगी, कार्यभारित, अंशकालीन कर्मचारियों का नियमितीकरण आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

प्रकरणों पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में संघ की ओर से मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन जिलाध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत शामिल हुए।
G-W2F7VGPV5M