कल भी रहेगा शहर में टोटल लॉकडाउन, इमरजेंसी में यह मेडीकल खुलेंगे / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते शहर आज पूरी तरह लॉक डाउन रहा। जिलाधीश अनुग्राह पी ने बीते रोज एक आदेश जारी करके पहले निर्देश जारी कर दिए थे कि रविवार को पूरा जिला पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। साथ ही सुबह 9 बजे तक दूध की डेयरी खुलेंगी।

इसी के चलते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी साथ नागरिक घरों में कैद रहे। यदि कोई नागरिक निकले तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती से पेश आते हुए उन्हें पुन: घर वापस लौटना पड़ा। साथ की वाहन चालकों के चालन का भी सामना करना।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत एवं ऐपीडेमिक एक्ट, 1897 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जारी आदेश के अनुसार दो दिन के लिए टोटल लॉक डाउन किया गया है। सोमवार 13 जुलाई को भी शहर के मध्य स्थित पेट्रोल-पंप बंद रहेंगे, शेष पेट्रोल-पंप खुले रहेंगे। सब्जी मंडी पूर्णत: बंद रहेगी। दूध की दुकानें सुबह 09 बजे तक ही खुली रहेंगी। घरेलु गैंस सिलेण्डरों की होम डिलेवरी की जा सकेगी। शेष संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। केवल आकस्मिक एवं अति-आवश्यक चिकित्सकीय आवश्यकता पडऩे पर ही व्यक्तियों को मास्क, फेसकवर पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

कल शहर की 9 मेडिकल दुकानें रहेंगी खुली

आज शिवपुरी शहर की 9 मेडीकल दुकानें खोली जाएगी अपर जिला मजिस्ट्रेट आर.एस.बालौदिया द्वारा जारी आदेश के तहत खुलने वाली मेडिकल स्टोर में मोहन मेडीकल स्टोर (कोर्ट रोड शिवुपरी), सौम्या मेडीकल स्टोर (अस्पताल चौराहा शिवपुरी), प्रदीप मेडीकल स्टोर (अस्पताल चौराहा रोड शिवपुरी), गोयल मेडीकल स्टोर (गांधी चौक शिवपुरी), सविता मेडीकल स्टोर (फिजीकल रोड), अरूण मेडीकल स्टोर (फिजीकल रोड), नरेश मेडीकल स्टोर (कमलागंज शिवपुरी), एकता मेडीकल स्टोर (पुरानी शिवपुरी), अग्रवाल मेडीकल स्टोर (राजेश्वरी रोड शिवपुरी) शामिल है
G-W2F7VGPV5M