शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली से आ रही हैं शहर के मनियर क्षेत्र में युवक घर के बहार खडी कार में शराब का सेवन कर रहा था। कुछ दोस्त आए और उसकी मारपीट करने लगेंं। युवक के भाई ने बीच बचाव कर युवक को घर में एक कमरे में बंद कर दिया। युवक ने मारपीट से दुखी होकर फांसी पर लटक गया।
जानकारी के अनुसार हरिओम उम्र 25 निवासी मनियर अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर रखी एक कार में रात करीब 11:30 बजे शराब पी रहा था। तभी दोस्तों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते दोस्तों ने हरिओम की लात-घुसो से पिटाई कर दी, जिसके बाद हरिओम का बड़ा भाई बीच-बचाव करने को आया और उसने छोटे भाई हरिओम को अंदर के कमरे में बंद कर दिया।
जहां नशे में धुत युवक ने कुंदे पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बड़े भाई ने जब हरिओम को फांसी पर झूलते देखा तो उसने तुरंत आकर लटकते हरिओम को फंदे से नीचे उतारा और उसे सिद्धीविनायक हॉस्पिटल ले गए,जहा उसका ईलाज जारी हैं। खबर लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
