रामनिवास रावत के खिलाफ की गई कार्यवाही सिंधिया की ओछी मानसिकता: हरिवल्लभ शुक्ला / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के खिलाफ जो विद्वेष पूर्वक कार्यवाही की गई है वह भाजपा व ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओछी मानसिकता को दर्शाता हैं।

यह कथन है पोहरी के पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला बयान में कहा कि जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर भाजपा सरकार द्वारा रामनिवास रावत के स्कूल, पेट्रोल पंप एवम अन्य संस्थानों पर जो विद्वेषपूर्वक कार्यवाही की है, वह सिंधिया जी हताशा ओर निराशा को व्यक्त करती है। 

शुक्ला ने आगे कहा कि रामनिवास रावत कांग्रेस के बहुत ही बरिष्ठ नेता है जिनकी छवि साफ सुथरी एवं संघर्ष शील नेता के रूप में रही है। ज्योतिरादित्य के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के समय से जिन्होंने राजनीति कर रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी तन-मन-धन से साथ दिया।

उनके खिलाफ बदले की भावना से केबल इसलिए कार्यवाही की गई है, कि उन्होंने सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद भी कांग्रेस नहीं छोड़ी। हरिबल्लभ शुक्ला ने भाजपा सरकार एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कृत्य की घोर निंदा की है साथ में यह भी कहा कि सरकार द्वारा की गई इस कार्यवाही का सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुरजोर विरोध व आंदोलन किया जाएगा।