सहाब! मेरे साथ जिसने RAPE किया वह खुलेआम घूम रहा है, पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची। महिला का आरोप है कि उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने बाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी लगातार गांव में खुलेआम घूम रहा है।

पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है वह खेत में बकरी चराने गई थी। तभी उसकी बकरी पास के ही खेत में पहुंच गई। जिन्हें लेने जैसे ही वह पडौसी शिवचरण पाल के खेत में पहुंची। शिवचरण ने उसे पकड लिया और खेत में पास ही स्थिति नाले में उसे ले गया।

जहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली परंतु आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है। पीडिता का आरोप है कि वह गांव का दवंग है जिसके चलते उसे आरोपी से डर है। जिसपर से पीडिता ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।