झौंपडी में लटकती मिली 14 वर्षीय शैंकी की लाश / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा के ग्राम बैंसोराकलां में एक 14 वर्षीय बालक सेंकी पुत्र राजकुमार लोधी ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी लाश वहां बनी झोपड़ी में लटकी मिली। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि बालक ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बालक के शव को फांसी के फंदे से उताकर पीएम हाऊस भिजवाया। यहां पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।