डीपी से टूटकर फेंसिग पर गिर गया था करंट का तार: किसान की मौत / Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम परिच्छा में रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सुल्तान पुत्र रघुवीर कुशवाह निवास परिच्छा पोहरी बीते रोज घर से खेत पर टमाटर की पौध लगाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि खेत में लगी डीपी से तार टूटकर खेत में लगी तार फेंसिंग पर गिर गया। इस करंट से की चपेट में सुल्तान आ गया और उसकी मौत हो गई।