पिछोर। पिछोर के ग्राम ठुनी में बुधवार देर शाम 4 बदमाशों ने ठेकेदार जितेंद्र शर्मा पर कुल्हाड़ी से हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। घायल करने के बाद उसके पास रखे 1 लाख 75 हजार रुपये व दो मोबाइल लूटकर भाग गए। लूट की वारदात उस समय हुई जब ठेकेदार कार से अपने हेल्पर के साथ ग्राम बडेरा में पहुंचा जहां मुंह पर कपड़ा बांधे चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के समय हेल्पर अपनी जान बचाने के लिए भाग गया। हमले की वारदात के बाद ठेकेदार जितेंद्र की हालत गंभीर है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ एमपीडीपीके एक्अ के तहत केस दर्ज कर लिया है।
घायल जितेंद्र पुत्र गोविंद शर्मा निवासी पायगा थाना मायापुर करैरा के एक ठेकेदार गोपाल गोयल की दो जेसीबी ठेके पर लेकर क्षेत्र में काम करता है। 1 जुलाई को वह उसे ग्राम बड़ेरा में काम मिला, जहां उसने अपनी जेसीबी पहुंचा दी। वह स्वयं बोलेरो कार से अपने हेल्पर वीरू के साथ हिसाब करने बडेरा पहुंचा और हिसाब करने के बाद ग्राम ठुनी में कमलसिंह के खेत पर जाने के लिए निकला।
जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा, तभी चार बदमाश मुंह पर कपड़ा बाधकर वहां आए और जितेंद्र के सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी से बार कर दिया। अचानक हमला होने पर जितेंद्र कुछ भी नहीं समझ पाया। उसके सिर में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। बदमाशों ने उसके बैग में रखे 1 लाख 75 हजार रुपये व जेब में रखे दो मोबाइल लूट लिए।
