करैरा। रिश्तेदारी में करैरा आकर वापस दतिया लौटते समय बाइक सवार तीन लोगों को तीन अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। फरियादी प्रवेश रावत पुत्र मेघसिंह रावत निवासी जोन्हर थाना बड़ौनी जिला दतिया ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
फरियादी ने बताया कि 30 जून को करैरा में अपने रिश्तेदारों के यहां खाना खाकर बाइक से घर जा रहे थे।अरविंद बाइक चला रहा था और मैं व वीरेंद्र रावत पीछे बैठे थे। हमारी बाइक रात 12 बजे रात दावर गांव की पुलिया के आगे रोड पर पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाश आए और कट मारकर हमारी बाइक रोक ली।
तीनों के चेहरे कपड़े से ढके थे। एक बदमाश ने कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और 2900 रुपए व सोने की अंगूठी,जंजीर लूट ली। दूसरे बदमाश पर लाठी थी, उसने अरविंद रावतको मारने का भय दिखाकर 2400 रुपए,मोबाइल छीन लिया । तीसरे बदमाश ने वीरेंद्र रावत से 1500 रुपए छीन लिए । बदमाशों में से एक की उम्र 30 साल व दो की 20-22 साल की रही होगी ।