आज गिरा कोरोना का ग्राफ:451 जांच रिर्पोट में 7 मरीज पॉजीटिव, टोटल मरीज 214

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज ग्वालियर से शिवपुरी जिले की 451 जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। जांचो की संख्या और पॉजीटिव निकले मरीजो के हिसाब से आज कोरोना का ग्राफ नीचे गिरा है। अब जिले में टोटल मरीजो की संख्या 214 हो गई है। बताया जा रहा हैं 99 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर जा चुक है।

वर्तमान समय में जिला अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड में 45 मरीज भर्ती है और वही संस्थागत क्वारेटाइन मरीजो की संख्या 6 बताई जा रही है। आज 17 जुलाई को 399 जांच रिर्पोट ग्वालियर के लिए जांच हैंतु भेजी है।

जानकारी के अनुसार जिले की नरवर कस्बे में फकरूदीन खान पुत्र कमरूदीन उम्र 51 साल की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई है। यह मरीज मछली विभाग नरवर में क्षेत्रीय सहायक के रूप में पदस्थ हैं। इनके आफिस में 9 जुलाई को अब्दुल अमहमद कर्मचारी पॉजीटिव आए थे इस कारण इनके स्टॉफ के 6 लोगो की जांच हुई थी।

इसी प्रकार रितिक पुत्र रामशंकर राय उम्र 20 साल निवासी फतेहपुर की जांच रिर्पोट पॉजीटिव हैं। यह आईटीआई के स्टूडेंट हैं। इनके पिता ने बताया कि पूरे लॉकडाउन में घर से बहार नही निकला हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनो से जुकाम हो रहा था इस कारण जांच कराने गए थे। जिसकी जांच रिर्पोट आज पॉजीटिव आई है।

वही शक्तिपुरम के एक मकान में कोरोना अपना स्थाई निवास बना चुका है। शक्तिपुरम कॉलोनी में निवास करने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र बचनलाल रावत उम्र 45 साल पॉजीटिव आए हैं। लक्ष्मण ने बताया कि वह पेेशे से मजदूर हैं ओर इनके मकान में इनके किराए दार पॉजीटिव हुए थे। इस कारण जांच करानी पडी। अब इस मकान में 4 मरीज पॉजीटिव हो चुके हैं।


अजय कूुमार ओझा पुत्र राजमल उम्र 33 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी प्राइदवेट कंपनी   मैग्मा फायनेंस कंपनी में जॉब करते है। अजय ने बताया कि उनका स्वास्थय एक दम फिट है। पिछले शनिवार को उनका बुखार आया था दवा लेने के बाद स्वस्थय हो गए,लेकिन उनको खुश्बू बदबू नही आ रही इस कारण उन्होने जांच कराई थी।

शिवुपरी में कोरोना का एक और ऐड्रेस बन चुका हैं पंचायती बगीचे के पास छर्च वाली फैमिली आज इस फैमिली के सबसे सिनियर सदस्य लीलादेवी पत्नि सुरेश गुप्ता उम्र 82 वर्ष की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई है। इस परिवार में 3 सदस्य पूर्व से ही कोरोना पॉजीटिव आए थे। इस कारण इनकी भी जांच हुई थी। अब इस परिवार में टोटल 4 सदस्य पॉजीटिव हो गए। बताया जा रहा हैं कि इन्है पूर्व से ही दमा की बीमारी हैं। अब इनकी देखभाल और केयर की अधिक आवश्यकता हैं।

आज जिले मेें पहले पत्रकार भी फरमान अली के रूप में पॉजीटिव आए है। इनकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं,वही न्यू ब्लॉक में रहने वाले अजरूदीन पुत्र जमील खान की जांच रिर्पोट भी पॉजीटिव आई हैं।
G-W2F7VGPV5M