खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना से आ रही है। जहां बीती रात खनियांधाना थाना क्षेत्र के देवखो गांव में पांच घरों के ताले टूटे और अज्ञात चोर 10 से 15 लाख रूपए की नगदी, आभूषण और कपड़े ले गए।
बताया गया है कि चोर घरों में से सामान से भरे बॉक्स उठाकर लेकर आए और उन्होंने पहाड़ पर जाकर बक्सों को खोलकर नगदी और आभूषण तथा कपड़े चोरी किए। इस घटना से खनियंाधाना में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया है।
