प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेन्द्र जैन मामा के बेटे दीपेश की हृदय गति रूकने से दुखद निधन / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, कॉलोनाईजर और मैरिज हाऊस संचालक नरेंद्र जैन मामा के ज्येष्ठ पुत्र दीपेश जैन का ग्वालियर में हृदय गति रूक जाने से असामायिक निधन हो गया, वह 38 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शोकाकुल माहौल में मुक्तिधाम शिवपुरी में किया गया। उनके निधन पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

जानकारी के अनुसार व्यवसायी नरेंद्र जैन के तीन पुत्रों में सबसे बड़े दीपेश जैन ग्वालियर में सेनिट्री व्यवसाय करते थे। वह रीतेश जैन और लवलेश जैन चीनू के बड़े भाई थे। कल रात वह अच्छे भले सोए थे। 

लेकिन आज सुबह वह जब नहीं उठे तो उन्होंने जगाया गया। परंतु उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। साईलेंट हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली थी। उनके निधन से शिवपुरी में शोक का वातावरण छा गया। उनका शव आज शिवपुरी लाया गया और महल कॉलोनी स्थित निवास स्थान से शव यात्रा निकाली गई तथा अंतिम संस्कार मुक्तिधाम शिवपुरी मेंं किया गया।